अकबरपुर पुलिस ने चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अकबरपुर पुलिस ने चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

अम्बेडकरनगर:- (देवांश तिवारी) अम्बेडकरनगर शहर मे हो रही चोरी  से संबन्धित घटनाओ की रोकथाम के मद्देनजर चलाये जा रहे सघन अभियान में कल प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर अमित प्रताप सिंह मय हमराही फोर्स व स्वाट टीम अम्बेडकरनगर द्वारा आज दिनांक 24.12.2020  को  समय करीब 21.30 बजे रात्रि में जलालपुर रोड  पर सघन चेकिंग के दौरान मुनव्वर उर्फ रियाज को  गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 4 अदद कारतूस .32 बोर  व एक जोड़ी पायल सफेद धातु व एक अदद जंजीर सफेद धातु बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ व निशादेही पर थाना हाजा के मु0अ0सं0 437ध्19 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बंधित एक अदद रिवाल्वर 32 बोर लाइसेन्सी व 06  अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर अभियुक्त अनुराग वर्मा के कब्जे से बरामद हुआ जिस संबन्ध मे थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को समय से न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

अभियुक्त पर दिनांक 9.8.19 को  ग्राम उँचेगांव कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर में अशोक कुमार वर्मा पुत्र स्व0 अजीत कुमार वर्मा नि0 उँचेगांव गौसपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के घर में मेन गेट का ताला तोड़कर लाईसेंसी रिवाल्वर व घरेलू सामान चोरी कर लिया था जिसका थाना हाजा पर मु0अ0सं0 437/19 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने इस बात को स्वीकार किया।

error: Content is protected !!
×