अजय कुमार (समाज सेवक ) ने अज्जू हिन्दुस्थानी के परिवार को आर्थिक सहायता के संबंध में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बस्ती :- सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर हिन्दू युवा वाहिनी के बस्ती जनपद के प्रभारी अज्जू हिन्दुस्थानी, उनकी बहन और माता के कोरोना संक्रमण से निधन के बाद दुःखी परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और उनकी पत्नी को नौकरी देने की मांग दुबारा से की है ।
आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व अजय ने यह मांग जिला प्रशासन से कि थी लेकिन अब तक इस विषय पर कोई प्रगति ना होता देख उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र लिखना आवश्यक समझा।
भेजे गए पत्र में अजय कुमार ने कहा है कि अज्जू हिन्दुस्थानी के परिवार पर कोरोना के कारण विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। अज्जू हिन्दुस्थानी आखिरी सांस तक योगी जी के प्रति निष्ठावान रहे। एक ही परिवार में तीन सदस्यों की मौत के बाद परिवार के भविष्य पर संकट के बादल मंड़रा रहे हैं। उनके परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है अतः आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाने के साथ ही उनके पुत्र देवेश्वरनाथ के बेहतर शिक्षा का प्रबन्ध भी कराया जाय।