अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध में शनिवार तक चलेगा न्यायिक कार्यो का बहिष्कार  - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध में शनिवार तक चलेगा न्यायिक कार्यो का बहिष्कार 

 

गोरखपुर :- : गोला के कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की एक बैठक तहसील परिसर में संपन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता राजेश्वर पांडेय की नृशंस हत्या की घोर निंदा करते हुए मुख्य अभियुक्त के गिरफ्तारी की मांग की गई और आगामी शनिवार तक न्यायिक कार्यो के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष रामदिनेश राय ने बैठक से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते 16 अगस्त को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद पुलिस मुल्जिमों की गिरफ्तार करने में असफल है। जिससे यह स्पष्ट है कि पुलिस प्रशासन निष्क्रिय है इसलिए स्थानीय अधिवक्ता आगामी 28 अगस्त तक हर प्रकार के न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यदि इस बीच अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती है तो आगामी 31 अगस्त को गोरखपुर जनपद के सभी एसोसिएशनों से पत्राचार व दूरभाष के द्वारा एक दिन के लिए जिले के सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इन लोगों ने अधिवक्ता के परिवार के सुरक्षा व 50 लाख सहयोग राशि व परिवार के एक सदस्य के सरकारी नौकरी की अपनी मांग भी दोहराई।

error: Content is protected !!
×