अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

अमृत योजना के तहत चल रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बस्ती:- भारत सरकार ने स्वक्ष जल सब तक पहुंचने के लिए अमृत योजना का शुभरम किया है । बस्ती नगरपालिका का भी चयन इस योजना में किया गया है । पूरे नगर पालिका क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए 09 ओवरहेड टैंक तथा ट्यूवबेल बनेंगे तथा जलनिकासी के लिए सीवरलाइन बिछायी जायेंगी।

पुरानी बस्ती के निर्मली कुंड क्षेत्र का भी अमृत योजना के अन्तर्गत चयन हुआ है।

जहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने कल जिलाधिकारी पहुंचे। उन्होंने बताया कि चयनित निर्मली कुण्ड में निर्माणाधीन पाइप लाइन पेयजल योजन 15 मई तक पूरा करना है। उन्होने बताया कि इस पेयजल परियोजना के पूरा होने पर सुर्तीहट्टा, पाण्डेय बाजार और आस-पास के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

पूरे नगर पालिका क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के लिए 09 ओवरहेड टैंक तथा ट्यूवबेल बनेंगे तथा जलनिकासी के लिए सीवरलाइन बिछायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर आशाराम वर्मा तथा जलनिमग के अभियन्तागण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
×