अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही , 2 अभियुक्तों के साथ 4000 टन लहन ,और 100 लीटर अवैध शराब बरामद
![](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2023/04/whatsapp-banner.png)
बस्ती :- (संवाददाता) आज तड़के सुबह 6 बजे आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया और जिला आबकारी अधिकारी बस्ती और सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी।
परशुरामपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बरहपुर खटकहिया व बरहपुर पाण्डेय,करिगहना व बरहपुर काजी में मुखबीर की सूचना पर आबकारी व पुलिस टीम द्वारााकि गई संयुक्त छापेमारीी में दो अभियुक्तों के साथ 4000कुंटल लहन व लगभग 100लीटर अवैध शराब ,शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया.
आबकारीनिरीक्षक ने बताया कि लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया और अभियुक्तों को वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
छापेमारी की टीम में संजय कुमार आ.नि.क्षेत्र-2,मनोज तिवारी आ.नि.-3,बसंत प्रसाद आ.नि.-4,दिलीप श्रीवास्तव आ.नि. प्रवर्तन,अजय कुमार आ.नि.,के साथ अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष परसरापुर,व अखिलेश सिंह उ.नि. मय हमराह प्रधान आबकारी सिपाही संजय शाही व प्रेमनारायण पाण्डेय श्रीराम शर्मा,संदीप सिंह, रविकांत पाण्डे वआनन्द पाण्डेय आ.सि.व दीनानाथ वर्मा व सदानंद,ब्रजनाथ यादव आ.सिपाही, व रत्ना सोनी आशुतोष व सुरेन्द्र यादव वाहन चालक शामिल रहे।
![](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2023/04/telegram.jpg)
![Martand Prabhat](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211010_222345-120x120.jpg)