Tuesday, March 25, 2025
जय हो जानता की

आधा काम पूरा भुगतान अधूरा भवन कब होगा पूरा

 

बस्ती :-  15 वर्ष पहले बस्ती जनपद में साऊंंघाट ब्लॉक के अंडा गांव सभा का यह पंचायत भवन अपने तैयारी का बाट जोह रहा है जिम्मेदारों ने 15 वर्ष पहले पंचायत भवन का प्रस्ताव दिया विभाग ने धन उपलब्ध कराया वह धन खाते से 15 वर्ष पहले ही निकल भी गया लेकिन पंचायत भवन अभी तैयार तक नहीं हुआ।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

कोई भी जिम्मेदार यह बताने को तैयार नहीं है कि यह भवन तैयार क्यों नहीं हुआ विडंबना तो यह है कि पिछले वीडियो मंजू त्रिवेदी से पूछा गया तो वे गैर जिम्मेदार तरीके से अपने को अंजान बतायी। इस संदर्भ में जब उनसे जानकारी चाही गई तो उन्होंने बेबाक टिप्पणी करते हुए कहा के आप आरटीआई के तहत लिखित मांगिए परंतु प्रत्यावेदन देने के बावजूद भी अभी तक अर्ध निर्मित पंचायत भवन का ब्यौरा नहीं मिल सका । बताते चलें कि तत्कालीन ग्राम सभा अंडा के पंचायत सेक्रेट्री आज भी साऊंंघाट ब्लॉक में ही तैनात है।

×