Sunday, April 27, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

आपरेशन मिदियेटर में 103 प्रकरणों का हुआ निस्तारण ,जिलाधिकारी का कार्यवाही तेज करने का निर्देश

01 नवम्बर से संचालित ऑपरेशन मीडिएटर अभियान के अंतर्गत दिनाॅक 08 नवम्बर तक कुल 05 कार्य दिवस में अभियान चलाये गये, जिसमें कुल 68 राजस्व ग्रामों में 117 प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी, जिसमें से 103 प्रकरणों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया तथा 14 प्रकरण न्यायालय आदि में विचारधीन होने के कारण अनिस्तारित रहा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस टीमों द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही का प्रशंसा करते हुए निर्देशित किया कि अभियान को और अधिक तीव्रता से चलाया जा ताकि अधिकाधिक जनता लाभान्वित हो सकें और उन्हें मुकदमो आदि से छुटकारा मिल सकें।

×