आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है – राम यज्ञ निषाद
बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ रहा है। केजरीवाल सरकार की उपलब्धियां और बीच बीच में हो रहे चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों की जीत लोगों को आकर्षित कर रही है। यह एक शुभ संकेत जो देश की राजनीति में बदलाव का दस्तक दे रहा है। यह बातें पार्टी के जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद ने प्रेस क्लब सभागार में कहीं।
वे आज अधिवक्ताओं व आम जन द्वारा पार्टी ज्वाइन करने के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एडवोकेट अविनाश कुमार शुक्ल, विजय साहू, करमचंद, राजेश चौधरी, संजय यादव, सुबराती आदि ने पार्टी की सदस्यता ली और आगामी चुनावों में पूरी ताकत से पार्टी का सहयोग करने का संकल्प लिया। पीसी पाण्डेय, तिलकराम चौधरी, वीरेन्द्र कसौधन आदि ने नये सदस्यों का स्वागत करते हुये उनके अंदर ऊर्जा भरने का काम किया। जनकराज, चंदन तिवारी, परदेशी चौहान, फिरदौस अहमद, कन्हैया वर्मा, राकेश कुमार सिंह, उमेश शर्मा, शेषनाथ, किरन यादव, दुरविजय यादव, रामसबाष वर्मा आदि उपस्थित थे।