Tuesday, March 25, 2025
बस्ती

आरटीओ का फर्जीवाड़ा तीन आरोपी धराये

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा फर्जी DL/RC तैयार करने वाले तीन अभियुक्तो को कटरा आरटी कार्यालय के सामने से गिरफ्तार जिनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले प्रपत्र के साथ कलर प्रिंटर लैपटॉप बरामद किया गया।

।पूछताछ में अभियुक्त शमशाद ने बताया की मै अपनी दुकान मे DL, RC फर्जी डुप्लीकेट बनवाने का काम मै तथा मेरे साथ अब्दुल रहमान अंसारी उपरोक्त व रवि श्रीवास्तव निवासी बैरिहवा मिलकर काफी दिनों से कर रहा हूँ ।

मनीष प्रजापति  काफी दिनो से ARTO आफिस मे प्राइवेट रूप मे काम करता है जो आफिस मे अपने सम्पर्को का लाभ लेकर DL/RC का कागज मूल उपलब्ध करा देता है बाद मे कम्प्यूटर से स्कैन करके फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर मोहर व दस्तखत करके ग्राहको को दे देते है ।

मनीष प्रजापति ने पूछताछ में बताया कि विगत कई वर्षो से मै ARTO आफिस में प्राइवेट कर्मी के रूप में काम करता हूँ । बाबूओ से मूल पेपर व अन्य दस्तावेज प्राप्त करके इसका डुप्लीकेट तैयार कर मोहर दस्तखत कर लोगो को दे देते है।

×