इनरव्हील क्लब मिडटाउन ने झुग्गी झोपड़ी के परिवारो में बांटा पोषण सम्बन्धी सामाग्री
बस्ती :- इनरव्हील क्लब बस्ती मिटाउन द्वारा रेलवे स्टेशन के किनारे झुग्गी झोपड़ी बस्ती में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को पोषण संबंधी खाद्य सामग्री वितरित की गई। खाद्य सामग्री में दलिया, पोहा, दाल, गुड, बिस्किट के पैकेट एवं फल आदि बच्चों में वितरित किए गए।
क्लब अध्यक्ष डॉ निधि गुप्ता ने बताया कि इनरव्हील इंटरनेशनल की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत क्लब सितंबर माह फूड एवं न्यूट्रिशन के रूप में मना रहा है इसके तहत क्लब की ओर से कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व किशोरियों आदि में (न्यूट्रिटिव आइटम्स) पोषण संबंधी खाद्य सामग्री के वितरण करने का लक्ष्य रखकर कार्य कर रहा है। इसी लक्ष्य के मद्देनजर आज 80 बच्चों में उपरोक्त खाद्य सामग्री का वितरण क्लब की महिलाओं के द्वारा किया गया। यह बच्चे रेलवे स्टेशन के किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं जिन्हें क्लब द्वारा उपरोक्त खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में सचिव श्रीमती तूलिका अग्रवाल भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती चंदा दे दो हानियां जी की ओर से विशेष सहयोग रहा।