ई वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने जनसभा कर मांगा अपने पुत्र और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश मिश्र के लिए समर्थन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

ई वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने जनसभा कर मांगा अपने पुत्र और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश मिश्र के लिए समर्थन

(कपीश मार्तंड मिश्र संवाददाता)

बस्ती।(मार्तंड प्रभात)। नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नबर 4 सुभाष चंद्र बोस नगर और नरोत्तमपुर में जनसभा कर जनता से नगर पंचायत चुनाव में समर्थन मांगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि नगर पंचायत कप्तानगंज में जनसभा के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत का सद उपयोग करें और अपने लिए ऐसा नेता चुने जो प्रत्याशी बिना भेदभाव के निष्पक्ष रूप से नगर पंचायत का विकास के लिए कार्य करें । चुनाव के समय प्रत्याशियों की भरमार रहती है लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ईद के चांद हो जाते हैं।
ई वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने पुत्र योगेश मिश्रा के समर्थन में सहयोग करने के लिए अपील की।

इस मौके पर एससी/एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुखराम गौड़, अनिल उपाध्याय, राम वृक्ष निषाद, दयाराम निषाद, भोला चौधरी, लाल चन्द्र उपाध्याय, हरिशकर तिवारी,राजकुमार प्रजापति,रावण त्रिपाठी, शाति देवी,जयराम गुप्ता, पिटू, लक्ष्मी देवी, सुरेश चन्द्र चौधरी, आदि भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।

error: Content is protected !!
×