उत्तरप्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन चुनाव 1 नवम्बर को
बस्ती :- उत्तरप्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाच क्षेत्र के जिले में कुल 1998 मतदाता आगामी 01 दिसम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मतदान तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करने का निर्देश दिया। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि मतदान पार्टी एवं मतदाता के लिए अलग-अलग कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार व्यवस्था की जायेंगी।
उन्होने बताया कि इस निर्वाचन में मतदान करने के लिए उ0प्र0 राज्य के सभी कर्मचारी जो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले निर्वाचन में बोनाफाइड मतदाता है को अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान दिवस 01 दिसम्बर को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया गया है।
उन्होने कहा कि मतदान पार्टी को रवाना करने के समय कोविड-19 संबंधी किट उनकी सामाग्री के साथ दी जायेंगी। इसके अलावा सभी 14 मतदेय स्थल आशा और एएनएम की डियूटी लगायी जायेंगी, जो आने वाले मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग करेगी तथा हाथो को सेनेटाइज करायेंगी।
उन्होने कहा कि इस निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता 01, 02, 03 प्राथमिकता का मत देता है। इस निर्वाचन में कुल 16 उम्मीदवार है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल के बाहर पोस्टर लगाया जायेंगा। इसको देखकर और समझ कर मतदाता मतदान कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल माईक्रो आबजर्वर भी तैनात किए जायेंगंे, जो आयोग के निर्देशानुसार भारत सरकार के कार्यालय या बैंक कर्मी होंगे। जिलाधिकारी ने वर्किंग मतदाता सूची, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन मतदेय स्थल पर रैम्प की उपलब्धता डिस्टिक मैनेजमेण्ट प्लान स्टेशनरी, मतदेय स्थल की वीडियोंग्राफी आदि की भी समीक्षा किया।
बैठक का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टेर राजेश कुमार ने किया। बैठक में सीआरओ नीता यादव, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, आनन्द श्रीनेत, डिप्टी कलेक्टेर सुखवीर सिंह, आपूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, एआरटीओ अरूण चैबे, एसओसी अनिल राय, प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ0 विवेक, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, उपस्थित रहें।