Monday, October 13, 2025
बस्ती

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामाण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्यरत आई0पी0आर0पी0 कैडरो ने दिया धरना,मानदेय दिए जाने की मांग

बस्ती । उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में आई0पी0आर0पी0 के पद पर तैनात महिला कर्मचारियों ने आज विकास भवन पर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना दे कर प्रदर्शन किया।

आई पी आर पी अमिता वर्मा ने कहा की हमे एक साल से ज्यादा समय से वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से हमे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ।नियमतः हमे 5 तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए लेकिन ।नियानुसार हमे 18 से 20 हजार तक मिलना चाहिए लेकिन कुछ भी नही मिल रहा।

उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए।

इस संबंध में DC एनआरएलएम को ज्ञापन सौंपा गया और उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

हमारी मांगे इस प्रकार हैं

4-हमें परमानेंट किया जाए जब तक समूह, ग्राम संगठन, और संकूल स्तरीय संछ सचालित है तब तक।

2-मारा मानदेय हमारे पर्सनल बचत खाता में भेजा जाए।

3-हमें रविवार को छ्ट्टी और सी0एल0 बिना मानदेय काटोती किए दिया जाए।

4-हमारा मानदेय डेली बेसिस से हटाकर मंथली बेसिस पर किया जाए।

5- हमे हर माह 5 से 10 तारीख तक मानदेय का भूगतान किया जाए।

6-हमें हर माह गाइड लाइन के अनुसार 20000 से 25000 रू0 मानदेय दिया जाए।

7-याजा खर्ज 3600 से 4000 रू० तक दिया जाए।

8-मोबाईल खर्च 600 रू0 प्रतिमाह दिया जाए।