जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कशौधन समाज का विरोध प्रदर्शन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कशौधन समाज का विरोध प्रदर्शन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात )  जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर कांदू, कसौधन के लोगों को आधी रात में पुलिस ने उठा लिया। नाराज व्यापारी समाज बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरा। पुरानी

बस्ती की ओर से की गयी ज्यादती के विरोध में बाइक रैली की शक्ल में कोतवाली पहुंच गये।एक्स

कोतवाली में धरनारत कांदू, कसौधन समाज के लोगों को बैठाया गया था। यहां कुछ लोगों से पुलिस की धक्का मुक्की हुई। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी हुई। भीड़ का आक्रोश बढ़ता देख जिलाधिकारी खुद लाव लश्कर के साथ कोतवाली पहुंचे।

। उन्होने बस्ती महोत्सव समाप्त होने के बाद सक्षम अधिकारियों व आन्दोलन कर रहे लोगों के बीच द्विपक्षीय वार्ता कर समस्या के निस्तारण का भरोसा दिलाकर लोगों का आक्रोश शांत कराया।

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष आनंद राजपाल, महामंत्री सुर्यकुमार शुक्ल, व नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा उ.प्र. सरकार के आदेश का पालन स्थानीय प्रशासन नही कर रहा है।

दूसरे जिलों में बगैर किसी रोकटोक के कांदू, कसौधन समाज को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। बस्ती में अधिकारियों के हठवादी रवैये के कारण लोग वर्षों से परेशान हैं। उत्पीड़न का रास्ता छोड़कर जनता की जरूरतों का ध्यान रखना होगा।

प्रदर्शन के दौरान कसौधन समाज के अध्यक्ष बृजकिशोर कसौधन, माधव प्रसाद गुप्ता, जगन्नाथ कसौधन, संजय कसौधन, श्याम कसौधन, शिवम कसौधन, राजू कसौधन, माता प्रसाद कसौधन, मदनलाल कसौधन, नीरज कसौधन, राजेन्द्र कसौधन, सुनील कसौधन, धर्मेन्द्र चौरसिया, संजय अग्रहरि, मनोज कसौधन, हिमांशु कसौधन, मुन्ना, राजाराम कसौधन, वीरेन्द्र कसौधन, रामबिलास, अमित गुप्ता, रामगोपाल कसौधन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

error: Content is protected !!
×