एटीएम से हरफर कर ठगी करनेवाले 3 अपराधी धराये
![](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2023/04/whatsapp-banner.png)
बस्ती: – (मार्तण्ड प्रभात )/ सोनहा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एटीएम की हेराफेरी कर पैसे निकालने व गांजा तश्करी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना सहित दो को गिरफ्तार किया है।
प्रेस कांफ्रेंस करते हुए क्षेत्राधिकारी रुधौली अनिल कुमार सिंह ने बताया गुरुवार रात 9 बजकर 5 मिनट पर थाना क्षेत्र के महनुआ मोड़ पर अभियुक्त राज कुमार शर्मा निवासी पूरा पैकोलिया थाना पैकोलिया व हेमन्त जायसवाल निवासी भटहा जंगल थाना गौर को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सोनहा प्रभारी निरीक्षक, स्वाट टीम प्रभारी व सर्विलांस टीम के साथ भिरिया बाजार में मौजूद थे।
मुखबिर से मिली सूचना पर उन लोगों ने गिरोह का पीछा किया जिसपर उन लोगों ने टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तप्तरता से उन लोगों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के लोगों पास 1 अदद कट्टा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस चेम्बर, 1 जिन्दा कारतूस 2.3 किग्रा गांजा, एक मोटरसाईकिल अपाचे व 4 मोबाईल बरामद किया गया। खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि राज कुमार शर्मा के विरुद्ध बस्ती के कोतवाली, पैकोलिया, नगर, कप्तानगंज, सोनहा व सिद्धार्थनगर के इटवा, बांसी व गोण्डा जनपद के छपिया थाना मिलाकर कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं।
वहीं हेमन्त के विरुद्ध सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज, बांसी, त्रिलोकपुर, इटवा व सोनहा थाना पर मिलाकर कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई ओम प्रकाश मिश्र, का.सौरभ यादव, अजय कुमार, राकेश यादव, सुभेन्द्र तिवारी, हे. का. महेन्द्र यादव, मानिन्द्र प्रताप चन्द, मनोज राय, का. अभिषेक कुमार तिवारी, देवेन्द्र निषाद, सर्विलांश सेल प्रभारी एसआई जितेन्द्र सिंह, हे.का.अनिल कुमार का. जितेन्द्र यादव व संतोष यादव शामिल रहे।
![](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2023/04/telegram.jpg)
![Martand Prabhat](https://martandprabhat.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211010_222345-120x120.jpg)