एनडीआरएफ की टीम ने बताए बचाव के तरीके - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

एनडीआरएफ की टीम ने बताए बचाव के तरीके

अम्बेडकर नगर :- 11 वी एन.डी.आर. एफ.(वाराणसी) की टीम ने अम्बेडकर नगर के टांडा तहसील के ओशनपुर ग्राम में सामुहिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किये।

जिसके अंतर्गत 30 ग्रामवासी लाभान्वित हुए।आपदा के समय राहत – बचाव के तरीकों का प्रदर्शन और बाढ़ की स्थिति में तत्काल आसानी से उपलब्ध सामग्री द्वारा राफ्ट तैयार करने के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया।

जैसे बॉलीबॉल राफ्ट, बोतल राफ्ट, ड्रम राफ्ट, नारियल राफ्ट, केला राफ्ट आदि। उपनिरीक्षक राजेश लाल ने आपदाओ के बारे में बताया।क्योंकि आपदाओ का सामना,जानकारी तथा तैयारी से ही किया जा सकता है।

उसके उपरांत उपनिरीक्षक राजेश लाल ने ओशनपुर के लोगो को भूकंप,आग, बाढ़ से पूर्व, दौरान तथा बाढ़ के बाद की जाने वाली तैयारी और आपदाओ के दौरान बचाव उपायो के बारे में बताया।

इन आपदाओ में प्रयोग करने वाली रेसक्यू तकनीक, फसे हुए लोगो को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार के बारे मे बताया।

सर्पदंश के दौरान बरतने वाले सावधानियों के बारे मे समझाया।सर्प के काटने पर सबसे पहले पीड़ित को ढाढस बंधवाए।पीड़ित व्यक्ति को सोने, खाने, और पीने न दे ,तथा चलने भी न दे।EMS(108) को बुलाये, तथा कटे हुए जगह पर निरंतर सामान्य जल/साबुन पानी के घोल वाले जल का प्रवाह करते रहे।सर्पदंश किये हुए स्थान से हटके शरीर की तरफ प्रवाहित खून की गति कम करने के लिये कपड़े का टुकड़ा या क्रैप बैंडेज को क्रमबद्ध तरीके से लपेटे।

जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाये।साथ ही साथ कोविड- 19 के बारे में जानकारी और सावधानियों को बताया गया।विवेक, अरुण, सत्यजीत ने एन.डी. आर.एफ.की तरफ से भाग लिया और डेमोंस्ट्रेशन करके दिखाया।एन.डी.आर.एफ़ का मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम के माध्यम से ओशनपुर के लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करना था।जिससे वह अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दे सके और किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके।इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधान वंशराज वर्मा तथा 30 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!
×