एम्बुलेंस स्टाफ कोराना मरीज को अस्पताल गेट पर छोड़ कर भाग
बस्ती :- बस्ती मेडिकल कॉलेज में सिद्धार्थनगर से कोरोना मरीज को लेकर आया एम्बुलेंस चालक शव छोड़कर फरार हो गया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मरीज को सिद्धार्थनगर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
यहां जब उसे लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि एम्बुलेंस चालक कोरोना मरीज को लेकर सिद्धार्थनगर से आया था। बताया जा रहा है कि जब उसे गाड़ी से उतारा जा रहा था तब वह मर चुका था।
इस बात की भनक एम्बुलेंस स्टाफ को लगने पर उन्होंने शव को वहीं जमीन पर रख दिया और बिना किसी लिखा-पढ़ी के वहां से चलते बने। इस बात की सूचना सिद्धार्थनगर को दी जा रही है। एम्बुलेंस की पहचान कराई जा रही है।