एम्बुलेंस स्टाफ कोराना मरीज को अस्पताल गेट पर छोड़ कर भाग - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

एम्बुलेंस स्टाफ कोराना मरीज को अस्पताल गेट पर छोड़ कर भाग

 

बस्ती :- बस्ती मेडिकल कॉलेज में सिद्धार्थनगर से कोरोना मरीज को लेकर आया एम्बुलेंस चालक शव छोड़कर फरार हो गया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मरीज को सिद्धार्थनगर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

यहां जब उसे लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। सीएमएस डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि एम्बुलेंस चालक कोरोना मरीज को लेकर सिद्धार्थनगर से आया था। बताया जा रहा है कि जब उसे गाड़ी से उतारा जा रहा था तब वह मर चुका था।

इस बात की भनक एम्बुलेंस स्टाफ को लगने पर उन्होंने शव को वहीं जमीन पर रख दिया और बिना किसी लिखा-पढ़ी के वहां से चलते बने। इस बात की सूचना सिद्धार्थनगर को दी जा रही है। एम्बुलेंस की पहचान कराई जा रही है।

2
error: Content is protected !!
×