कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की

बस्तीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपे जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होने यहां मीडिया को जारी बयान में कहा है कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी और साल 2022 में बहुमत की सरकार बनायेगी।

बस्ती:- कांग्रेस नेता ने कहा छल, कपट, झूठ और भावनात्मक तरीके से जनता को गुमराह करने की सत्ताधारी दल की नीति और नीयत जाहिर हो चुकी है। अब हर तरफ से परिवर्तन की आवाज उठ रही है। कांग्रेस नेता ने कहा समूचे उत्तर प्रदेश में युवा प्रियंका गांधी के हाथों में नेतृत्व की कमान देखना चाहते थे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने लाखों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भावनाओं का सम्मान किया है। पार्टी के निर्णय से भारी उत्साह देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि समूचा देश और प्रदेश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। शुरूआती दिनों में ही राहुल गांधी ने जो गंभीरता दिखाई थी उस पर केन्द्र सरकार अमल करती तो तस्वीरें इतनी भयावह नही होतीं। उन्होने नवगठित टीम के सदस्यों व पदाधिकारियों को बधाई दी है।

error: Content is protected !!
×