किलकारी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आई सी यू, ईसीजी सहित तमाम सुविधाओं से लैस किलकारी हॉस्पिटल का उद्घाटन चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ सी एम पटेल के बड़े भाई हृदय राम चौधरी ने फीता काटकर कियाा ।
यहां सुबह से ही क्षेत्र के तमाम गणमान्य व मरीज इस भव्य उद्घाटन मैं सहभागी बने तथा लगभग 50 मरीजों ने अपना इलाज करा कर इस हॉस्पिटल की शुरुआत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेजा राम चौधरी ने कहा की यह किलकारी हॉस्पिटल बच्चों सहित अन्य मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा यहां योग्य डॉक्टरों द्वारा सस्ती और अच्छी सुविधाओं के द्वारा जनसेवा की कड़ी में इस अस्पताल का उद्घाटन किया गया है।
इस हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना यादव प्रतिदिन ओपीडी में मौजूद रहेगी । अवसर पर डॉक्टर डीएन पटेल डिप्टी कमिश्नर विजयपाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य राकेश चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य समीर चौधरी राम रामलगन चौधरी पारसनाथ चौधरी जैसराम राम चौधरी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे

