कृषि क्षेत्र में कारपोरेट की दखलअंदाजी बर्दाश्त नही की जा सकती है-राधेश्याम चौधरी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कृषि क्षेत्र में कारपोरेट की दखलअंदाजी बर्दाश्त नही की जा सकती है-राधेश्याम चौधरी

बस्ती :- कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में जारी किसान आन्दोलन को राष्ट्रीय लोकदल ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है। पार्टी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून किसी भी हालत में किसानों में हित में नही हैं। कृषि क्षेत्र में कारपोरेट की दखलअंदाजी बर्दाश्त नही की जा सकती है।

अफसोस है कि पांच दौर की वार्ता का कोई नतीजा नही निकला। सरकार को तीनों काले कानूनों को वापस लेने का फैसला लेने में कतई देरी नही करनी चाहिये। देशभर में किसान आरपार के मूड में हैं। आम जनता का भी भारी समर्थन मिल रहा है। सरकार न तो आन्दोलन को कुचल सकती है और न ही किसानों की आवाज दबा सकती है।

ऐसे में जितना जल्दी गतिरोध खत्म हो जाये उतना ही देश का भला होगा। राधेश्याम चौधरी ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुये 8 दिसम्बर को भारत बंद को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दें।

error: Content is protected !!
×