कोटेदार पर लगा भ्रष्टाचार और दबंगई का आरोप ,अपना दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती :- (प्रमोद आर्या) आज अपना दल के रमेश चन्द्र भारती के नेतृत्व में बेलगढ़ी के सोनू कुमार ने बेलगड़ी के कोटेदार रवि पर घटतौलि और बदतमीजी का आरोप लगते हुए कोटा निरस्त करने का ज्ञापन दिया।
उन्होंने बताया कि कोटेदार दबंग किस्म का इंसान है ।उसे कुछ प्रभावशाली लोगो का संरक्षण प्राप्त है इसलिए वह किसी की बात नहीं सुनता। शिकायत करने पर कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा डीएसओ मेरा क्या कर सकता है जिलाधिकारी मेरा जीजा । मीडिया नेता और अधिकारी को अपने जेब में रखता हूं। चीनी तो बाटी ही नहीं साथ में राशन कटौती कर के देता है।जब शिकायत कि गई तो फोन पर गाली गलौज करने लगा ,साथ में डीएसओ और डीएम को भी देख लेने की धमकी देने लगा।
इस कोटेदार के पास लौकियाहवा, बेलगड़ी, मूंडरवा और खौराहव का कोटा है ।हमारे मोहल्ले का कोटेदार रवि प्रताप पुत्र राजा है, इनके पास तीन ग्राम लौकिहवां, बेलगड़ी, मुण्डेरवा अतिरिक्त खौराहवा का भी कोटा है।
प्रार्थी ने कहा कि इस मामले की अबिलम्ब जांच करवाकर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवा के इसका कोटा निरस्त किया जाना चाहिए।
इस मांग को लेकर सोनू कुमार पुत्र शिवचरण चौधरी ने जिलाधिकारी को शिकायत पात्र देकर अति शीघ्र कार्यवाही कि मांग की है।