कोरोना से मुक्ति के लिए बस्ती से निकली पंडित की साइकिल पर धार्मिक यात्रा ,बाबा विश्वनाथ और भगवान पशुपतिनाथ को चढ़ेगा जल
बस्ती :- बस्ती की जमीन सदा ही दुनिया को रास्ता दिखाती रही है। कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व को डरा रखा है बस्ती ने एक बार फिर मोर्चा सम्हाला है। इस बार बस्ती जिले पंडित सुनील कुमार भट्ट आगे आए है।
उन्होंने साइकिल यात्रा निकाली है। लोककल्याण के लिए सुनील भट्ट ने सायकिल से बस्ती से अयोध्या ,अयोध्या से बनारस और बनारस से नेपाल के काठमांडू तक की साइकिल यात्रा पर गए है।
ये यात्रा 15 अगस्त को शुरू हुई है बस्ती से निकाल कर अयोध्या से सरयू नदी का जल लेकर बनारस में भगवान विश्वनाथ को जल अर्पित करेंगे और बनारस से गंगा जल लेकर नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ को गंगा जल अर्पित करने का संकल्प लेकर निकले है सुनील भट्ट जी।जल अर्पित कर भगवान से कोरोनावायरस से मुक्ति और भारत नेपाल रिश्तों में सुधार की प्रार्थना करेंगे। ये बाते सुनील भट्ट ने यात्रा पर जाते समय बताई। बस्ती से हरी झंडी दिखाकर उनको उनके संकल्प सिद्धि के लिए शुभकमनाएं देकर रावना किया गया ।
इस अवसर पर अभिषेक कुमार भाजयुमो जिला महामंत्री अर्जित कसौधन अखिलेश राज प्रमोद कनौजिया अनिल चौधरी जतिन गौड़ आदित्य राना गुलाबचंद गोस्वामी राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
आपको बता दे की सुनील भट्ट की यात्रा का एक हिस्सा अब तक पूरा हो चुका है अयोध्या से सरयू का जल भगवान विश्वनाथ को अर्पित कर गंगा का जल भरकर नेपाल में भगवान पशुपतिनाथ को जल अर्पित करने के लिए बनारस से निकाल चुके है आज उनकी यात्रा वापस बस्ती में आ चुकी है जहां से को आे सीधे नेपाल के लिए निकलेंगे ।
आपको बताते की यात्रा की अनुमति उन्होंने भारत और नेपाल सरकार से मांगी थी जो कि अब तक नहीं मिली है।उनको विश्वास है कि नेपाल सीमा पर पहुंचने से पहले उनको नेपाल यात्रा की अनुमति मिल जाएगी। यदि नेपाल सीमा में प्रवेश नहीं मिला तो सीमा पर अनिश्चित कालीन धरना भी दिया जाएगा।