कोवि़ड 19 को लेकर लापरवाही - कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के साथ पीएमसी को भी नोटिस जारी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

कोवि़ड 19 को लेकर लापरवाही – कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के साथ पीएमसी को भी नोटिस जारी

बस्ती :- ओपीडी में आये हुए मरीजो का कोविड-19 जाॅच शतप्रतिशत एन्टीजन/आरटीपीसीआर से न कराये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल, बरगदवा के प्रबन्धक से स्पष्टीकरण तलब किया है। संदिग्ध/गम्भीर मरीजो का आरटीपीसीआर से कोविड-19 की जाँच न कराने पर प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के प्रबन्धक को लिखे गये पत्र में उन्होने कहा है कि हास्पिटल द्वारा मरीजो का न तो शतप्रतिशत जाँच किया गया और न ही कोविड-19 पाॅजिटिव पाये गये मरीजो का समय से आईडी जनरेट नही किया गया और कोविड-19 पाॅजिटिव मरीज को अत्यन्त गभीर हालत में एल-3 चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया गया।

आपको बताते चले की इसके पूर्व आयुक्त द्वारा भी जांचोपरांत इसी संदर्भ में नोटिस जारी हुई थी लेकिन इस बात का कोई असर नहीं हुआ। हॉस्पिटल प्रबंधनों द्वारा इस तरह की नोटिस को गंभीरता से ना लेना बस्ती में कोवीड के मरीजों की बढ़ोतरी में भारी योगदान रहा है ।

इसी तरह की नोटिस पीएमसी चिकित्सालय के प्रबन्धक को जारी नोटिस में कहा गया है कि 29 अक्टूबर को अस्पताल द्वारा 53 मरीजो का कोविड-19 जाॅच कराया गया और जाॅच में कोई भी मरीज पाॅजिटिव नही पाया गया। पूर्व में सीएमओ बस्ती द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि कोविड-19 के संदिग्ध/गम्भीर मरीजो का एन्टीजन के साथ-साथ आरटीपीसीआर जाॅच अवश्य करायी जाय परन्तु आप द्वारा केवल एंटीजेन जाॅच करायी गयी आरटीपीसीआर नही कराया गया, जिससे गम्भीर मरीज की मृत्यु हो जा रही है।

दोनो अस्पतालों को जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि इस संबंध में कोई रिपोर्ट आपसे प्राप्त नही होती है तो चिकित्सालय का पंजीकरण/मान्यता समाप्त करते हुए विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।

 

1
error: Content is protected !!
×