गणेशपुर और मुण्डेरवा नगर पंचायत घोषित हुआ, क्षेत्रवासियों ने बाटी मिठाई - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गणेशपुर और मुण्डेरवा नगर पंचायत घोषित हुआ, क्षेत्रवासियों ने बाटी मिठाई

बस्ती :- बस्ती में  योगी सरकार ने गनेशपुर और मुण्डेरवा कस्बे को नगर पंचायत बनाये जाने की घोषणा कर दी है।इस बात की बहुत दिन से जानता कि मांग की जा रही थी।इस बात को लेकर नागरिकों में प्रसन्नता की लहर है।

मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल ने गनेशपुर और गणेश चौधरी ने मुण्डेरवा कस्बे में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियों को साझा किया।

राजकुमार शुक्लाने कहा कि सदर विधायक दयाराम चौधरी के निरन्तर परिणाम के चलते नागरिकों की लम्बे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। अब गनेशपुर और मुण्डेरवा के लोगों को नगर पंचायत स्तर की सुविधायें हासिल हो सकेंगी।

सदर विधायक दयाराम चौधरी के मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के समय सदर विधायक ने जनता से जो वादा किया था उसे साढे तीन वर्षो के भीतर पूरा कर दिया। यही नहीं मुण्डेरवा चीनी मिल को शुरू कराने की दिशा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

गनेशपुर और मुण्डेरवा कस्बे को नगर पंचायत बनाये जाने पर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से विनोद श्रीवास्तव, अर्जुन चौधरी, जगदम्बा चौधरी, राघवेन्द्र पाण्डेय, पवन मिश्रा, विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, रामवृक्ष यादव, राजन श्रीवास्तव, आलोक चौरसिया, चन्द्र प्रकाश यादव, राजवीर सिंह लोधी, रविन्द्र मिश्र, अनिल चौरसिया, रामसागर वर्मा, अर्जुन पाल, विजय उपाध्याय, चन्द्रभान वर्मा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×