गरीबों, में निःशुल्क कम्बल वितरित करेगी पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसायटी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गरीबों, में निःशुल्क कम्बल वितरित करेगी पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसायटी

बस्ती :- पूर्वांचल सिक्ख वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जगबीर सिंह के संयोजन में श्री गुरूनानक देव जी के 551 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्वान्चल के अनेक जनपदों के चिन्हित गरीबों, वृद्ध जनों में ठंड से बचाव के लिये कम्बल का वितरण किया जायेगा।

सरदार जगबीर सिंह ने बताया कि वृद्धा आश्रम बनकटा में 4 दिसम्बर शुक्रवार को कम्बल वितरण के साथ ही सेवादारों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम का आरम्भ शबद भजन, कीर्तन और समापन अरदास से किया जायेगा। बताया कि गोरखपुर जनपद में कम्बल वितरण किया जा चुका है।

error: Content is protected !!
×