Sunday, August 31, 2025
बस्ती

गुरु तेगबहादुर सिंह जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के ने किया मरीजों में ब्रेड, फल, का वितरण

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) गुरु तेगबहादुर सिंह जी के 400 वे प्रकाश पर्व पर रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को ब्रेड, फल, एवम बिस्किट का वितरण किया।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि संतकबीर समाधि स्थल के पीठाधीश्वर महंत विचारदास जी रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिये गुरुतेग बहादुर जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।

ऐसे पुनीत अवसर पर मरीजों के बीच इनकी सेवा उनके महान उद्देश्यों को परिभाषित करता है। रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवम सचिव डॉ एस के त्रिपाठी ने बताया कि रोटरी मानवीय सेवा में विश्वास करती है और मानव धर्म से बड़ा कोई सेवा नही।

आगामी सत्र के असिस्टेंट गवर्नर आशीष जी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करके रोटेरियन ने बहुत नेक कार्य किया है।

इसके पूर्व क्लब् के सदस्यों ने महंत जी का स्वागत फूल माला से किया और अंगगवस्त्र भेंट किया। कार्यक्रम में एस आई सी डॉ आलोक वर्मा, ,प्रमोद गाड़िया सतीश सिंघल महेंद्र सिंह,सुरेश बावा, महंत लाल दास, सत्यपाल सिंह टीटू आसनजीत सिंह, मुनव्वर हुसैन, हिना खातून, स्वाति आदि उपस्थित रहीं।