गुरूनानकदेव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हुआ लंगर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

गुरूनानकदेव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हुआ लंगर

बस्ती :- ऐतिहासिक गुरूद्वारा लोह लंगर साहिब पातशाही पहली व नौवी रेडवल छावनी बाजार में मौजूदा मुखी बाबा मोहन सिंह महाकाल जी के संयोजन में गुरूनानकदेव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पिछले 1 अक्टूबर से लगातार लंगर का आयोजन 6 दिसम्बर तक किया गया। शबद, कीर्तन गुरू का लंगर, अरदास में सरदार जगवीर सिंह, दिनेश मिश्रा, कविता त्रिपाठी, हरिभजन सिंह, हरकरन सिंह, अमरजीत सिंह, भगत सिंह आदि ने आयोजन में योगदान दिया।

बाबा मोहन सिंह महाकाल ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि कोरोना संकटकाल में लंगर अनेक जरूरतमंदों के लिये बरदान बना। गुरूनानकदेव जी का स्पष्ट संदेश है कि सेवा ही सिख धर्म का मूल मंत्र है। बताया कि निरन्तर विभिन्न आयोजन होते रहते हैं।

 

error: Content is protected !!
×