गोली लगने से अधेड़ घायल
बनकटी/ बस्ती:- थाना लालगंज के थरौली गांव के पास गहिरवार निवासी ,रामदत्त चौधरी 42 वर्ष पुत्र झिनकान के पैर में गोली लगने से रामदत्त घायल हो गए , स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें बस्ती जिला अस्पताल पहुंचाया गया , जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदत्त पुत्र झिनकान 42 वर्ष सोमवार शाम लगभग 8:30 बजे अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे , रामदत्त अपने गांव के समीप पहुंचने पर थरौली गांव के पास सड़क पर अपने बाइक को खड़ा करके लघुशंका करने जा ही रहे थे , तब तक बाइक सवार दो लोग आए और रामदत्त को प्रणाम किया , रामदत्त अभी कुछ समझ पाते तब तक उसमें से एक ने रामदत्त के ऊपर असलहे से फायर कर दिया , रामदत्त झुक कर अपने आप को बचा लियें , और भागने लगे तभी दूसरे ने फायर किया जो रामदत्त के पैर के उपरी हिस्से मेंलगा ,रामदत्त शोर मचाते हुए बगल में स्थित राम सहाय हॉस्पिटल की तरफ भागे , आवाज सुनकर हॉस्पिटल से कुछ लोग दौड़े , लोगों को आता हुआ देख बाइक सवार हमलावर भागने में सफल हो गए .
स्थानीय लोगों द्वारा रामदत्त को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों ने रामदत्त को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया .रामदत्त के पुत्र संदीप के अनुसार राम दत्त की पत्नी गंगोत्री देवी की मृत्यु के पश्चात रामदत्त के ससुर व साढू से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था .
रामदत्त के ससुर जैसराम चौधरी निवासी कोपे , थाना लालगंज के दो पुत्रियां थी , जिसमें से बड़ी लड़की गंगोत्री देवी की शादी रामदत्त और छोटी लड़की फूलकली की शादी राम अजोर , सजहरा से हुआ था , ससुर जैसराम अपने ससुराल परासी में भी नेवासा पाए हुए थे और वहां की जमीन उन्होंने बेच दिया . जमीन के पैसे को लेकर दोनों साढू में आपसी विवाद काफी दिन से चल रहा था .
थानाध्यक्ष लालगंज ब्रह्मा गौड़ से पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है मामला संदिग्ध हैl