ग्रामीण उद्योगों से जिला पंचायत वसूले गई कर - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

ग्रामीण उद्योगों से जिला पंचायत वसूले गई कर

बस्ती :- नई उद्योग नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उद्योगो से जिला पंचायत कर वसूल करेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उद्योग बन्धु की बैठक में दिया। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि जिला पंचायत इसका अलग खाता खोलेगी तथा कर वसूली से प्राप्त 60 प्रतिशत धनराशि औद्योगिक क्षेत्र एंव उसके आस-पास के क्षेत्र के विकास के लिए व्यय करेगी।

विगत दिवस मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी औद्योगिक विकास की प्रदेश स्तरीय बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योगो की स्थापना एवं विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने बताया कि अस्पताल चैराहे को जाम से मुक्त कराने के लिए बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य योजना तैयार की जा रही है।

उन्होने औद्योगिक क्षेत्र के सुरक्षा संबंधी प्रकरण पर विचार करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि प्लास्टिक काम्पलेक्श पचपेड़िया मार्ग पटेल चैराहा पर नियमित रूप से पुलिस गस्त करायी जाय। उन्होने उद्यमियों से अनुरोध किया कि जाड़ो में कुहरे के कारण वातावरण धुधला रहता है। इसलिए सुरक्षा के लिए चैकीदार की व्यवस्था रखे। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से चैराहे एंव गलियाॅ चिन्हित कर पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दे ताकि वहाॅ सुरक्षा व्यवस्था बनायी जा सकें।

 

error: Content is protected !!
×