घुरहुपुर ग्राम प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप,जिलाधिकारी से हुई शिकायत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

घुरहुपुर ग्राम प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप,जिलाधिकारी से हुई शिकायत

बस्ती :- बस्ती जनपद के सल्टौवा विकास खण्ड के घुरहूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर जांच का मांग किया गया है। 

गांव के परमात्मा प्रसाद पुत्र स्व. अछैबर सहित दर्जन भर ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान निजी स्वार्थों के चलते पहले से प्रस्तावित जमीन पर पंचायत भवन न बनवाकर अपने घर के निकट बनवा रहे हैं जहां आने जाने का रास्ता भी सुगम नही है।

निर्माणाधीन भवन पर जाने के लिये जेसीबी से रास्ता बनवाया जा रहा है जबकि ये कार्य  मनरेगा मजदूरों से करवाया जाना चाहिये था ।

आपको बता दे की जिस जमीन पर पंचायत भवन बन रहा है ,कुछ वर्ष पूर्व उस जमीन पर वृक्षारोपण प्रधान द्वारा करवाया गया था अब उसी जमीन पर लगाए गए  उन पौधों को कटवा कर अब उसी जमीन पर पंचायत भवन बन रहा है। ये सरकारी धन का दुरुपयोग है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि निर्माण में घटिया किस्म के सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि रामकेवल मौर्या के घर से इण्टरलाकिंग कराई गयी है जिसकी लम्बाई चौड़ाई अधिक दिखाकर भुगतान प्राप्त किया गया है। कई ऐसे काम भी दिखाये गये हैं जो मौके पर है हीं नही, जबकि अधिकारियों की मिलीभगत से भुगतान प्राप्त कर लिया गया है।

 ग्रामीणों ने पूर मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर दाषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है जिससे सरकारी धन के दुरूपयोग करने वालों को सबक मिले।

शिकायतकर्ता परमात्मा प्रसाद,शशिपाल यादव,प्रदीप कुमार,अभिषेक यादव,सूर्यमणि,गया प्रसाद,शिवराम यादव आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे ।

1
error: Content is protected !!
×