जनता के दरबार में नतमस्तक हुए विधायक कप्तानगंज तो जनता ने हाथ उठाकर दिया आशीर्वाद

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है जनता के दरबार में हाजिरी बढ़ गई है।
मामला बस्ती जनपद के कप्तानगंज विधानसभा में बीजेपी के सिटिंग एमएलए चन्द्र प्रकाश शुक्ला बकायदे मंच पर जनता के सामने दंडवत होकर क्षमा मांगते नजर आए।
जनता से मांगी माफी
दरअसल, कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास न होने से जनता में काफी असंतोष है। जिससे अब विधायक जी को जनता का विरोध भी झेलना पड़ रहा है।
अभी कुछ दिन पहले ही टिकट मिलने के बाद विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला का स्वागत कार्यकर्ता कर ही रहे थे कि एक युवक क्षेत्र में विकास न होने की वजह से विरोध करते हुए नाराजगी जाहिर की।
जिसके बाद विधानसभा जी बैकफुट पर नजर आते दिखे हैं। जिसमें नेता जी ने बाकायदा जमीन पर सर रख कर जनता से माफी मांगी। इतना ही नहीं जनता से माफी मांगते वक्त विधायक जी के आंखे नम हो गई।
जनता ने हाथ उठाकर किया स्वागत
हलाकी इस मौके जनता भी विधायक की विनम्रता से भावविभोर हो हाथ उठा कर आशीर्वाद देते हुए दुबारा समर्थन का वादा किया।

