जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 नवम्बर को - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 नवम्बर को

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशन में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 नवम्बर को बेगम खैर बालिका इण्टर कालेज के परिसर में आयोजित होगा। इसी विद्यालय के परिसर में 30 नवम्बर को कार्यक्रम में चयनित कलाकारों को मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य ने दी है।

उन्होने बताया कि जनपद एवं मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकनृत्य (फोक डांस), लोकगीत (फोक सांग), एकांकी (वन एक्ट प्ले), क्लाशिकल ओकल (हिन्दुस्तानी), कर्नाटक ओकल, सितार वादन, बाॅसुरी वादन, भरत नाट्यम, कत्थक नृत्य, कुचीपुडी नृत्य, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, एक्सटेम्पोर (इलोक्यूशन), मार्शल आर्ट आदि विधाए शामिल है, जो पुरूष एवं महिला वर्ग में सम्पन्न कराया जायेंगा।

मण्डल स्तर के चयनित कलाकरों को 03 दिसम्बर को जोन स्तर पर तथा 07 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु भेजा जायेंगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का मार्ग व्यय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग वहन करेंगा।

error: Content is protected !!
×