जब तक कार्यालय द्वारा एनपीएस की राशि शिक्षकों/कर्मचारियों के खातों में नही भेजी जाएगी तब तक धरना चलता रहेगा-बिजेंद्र वर्मा

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात)एनपीएस की धनराशि प्रान खातों में जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वरा भेजे जाने तक माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजूट) द्वारा चलाये जा रहे क्रमिक अनशन में मौसम खराब होने के बावजूद तमाम शिक्षक /कर्मचारी डटे रहे।
प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र वर्मा ने कहा केवल अस्वासन से काम चलने वाला नही है जब तक कार्यालय द्वारा nps की राशि शिक्षकों/कर्मचारियों के खातों में नही भेजी जाएगी तबतक धरना चलता रहेगा।
अटेवा जिलाध्यक्ष तौआब अली एव जिला महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी ने संयुक्त रूप से कहा कि रेगुलर nps का 31माह एव रिकवरी का 12माह की धनराशि जबतक प्रान खातों में भेजी नही जाती हम सब अनवरत धरना देंगे!और यदि मांगे फिर भी न मानी गयी तो आगे जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रारम्भ करेंगे।
इस दौरान, विजय नाथ तिवारी, पवन वर्मा, चंद्रमा कौशिक पांडेय,रजनीश वर्मा,अजय कुमार आशुतोष, हेमन्त कुमार,ओ मेक्षी यादव आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

