जयन्ती पर आचार्य शुक्ल को किया नमन्, प्रतिमा की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं- अजय श्रीवास्तव - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जयन्ती पर आचार्य शुक्ल को किया नमन्, प्रतिमा की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं- अजय श्रीवास्तव

बस्ती :-  आलोचना सम्राट आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के बड़ेवन ओवर व्रिज के पास उपेक्षित पड़ी प्रतिमा स्थल पर कायस्थ सेवा ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव के संयोजन में उनके 136 वीं जयन्ती पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद आचार्य शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आचार्य शुक्ल की प्रतिमा को बड़े वन चौराहे के निकट स्थापित कराने का कार्य जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हो गया था किन्तु कोरोना के कारण कार्य बाधित रहा। कहा कि अति शीघ्र आचार्य शुक्ल की प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य शुरू हो इसके लिये ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से भेंट करेगा।

 

ट्रस्ट संरक्षक डा. सौरभ सिन्हा ने कहा कि हिन्दी साहित्य का इतिहास आचार्य शुक्ल के बिना अधूरा है। बस्ती के अगौना में जन्में आचार्य शुक्ल ने विश्व स्तर पर अपनी दक्षता का लोहा मनवाया किन्तु दुर्भाग्य है कि उनकी प्रतिमा अपनी ही धरती पर उपेक्षा का शिकार है। अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ ने कहा कि हाइवे निर्माण के दौरान विभागीय अधिकारी आचार्य शुक्ल की प्रतिमा को उपेक्षित छोड़ गये थे। अनेकों बार अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया गया किन्तु अभी तक प्रतिमा को मूल स्थान पर स्थापित न कराया जाना चिन्ताजनक है।

आचार्य शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् करने वालों में दुर्गेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, अखिल, अरूण श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश, लवकुश आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×