जयन्ती पर याद किए गए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जयन्ती पर याद किए गए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस

बस्त्ती :-  आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 125 वीं जयंती अवसर पर सोशल क्लब संयोजक अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में नेताजी तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर संक्षिप्त चर्चा की गई।

क्लब संस्थापक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक सबसे प्रमुख नेता थे। बोस जी ने जनता के बीच राष्ट्रीय एकता , बलिदान और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को जागृत किया था। उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा। अमर सोनी, बालचन्द्र शुक्ल ने नेताजी को नमन् करते हुये कहा कि नेताजी भारत के ऐसे सपूत थे जिन्होंने भारतवासियों को सिखाया कि झुकना नहीं बल्कि शेर की तरह दहाड़ना चाहिए।

खून देना एक वीर पुरुष का ही काम होता है। नेताजी ने जो आह्वान किया वह सिर्फ आजादी प्राप्त तक ही सीमित नहीं था बल्कि भारतीय जन-जन को युग-युग तक के लिए एक वीर बनाना था। आजादी मिलने के बाद एक वीर पुरुष ही अपनी आजादी की रक्षा कर सकता है। आजादी को पाने से ज्यादा आजादी की रक्षा करना उसका कर्तव्य होता है। हमें नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।

नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ विशाल पाण्डेय, शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र, अविनाश श्रीवास्तव, रणदीप माथुर, बालमुकुन्द, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अखण्ड पाल, दीपक गौड़, सूरज गुप्ता आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×