जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्र का निरीक्षण

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कप्तानगंज, हर्रैया एवं बभनान स्थित धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि कप्तानगंज धान क्रय केन्द्र पर किसानों से खरीद की जा रही थी। जिलाधिकारी ने भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि दिनाॅक 20 नवम्बर के बाद भुगतान नही किया गया है। उन्होने भुगतान समयबद्ध करने के लिए खाद्य विभाग के सम्भागीय लेखाधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही खरीद मे तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने पीसीएफ महराजगंज केन्द्र के निरीक्षण में कम खरीद पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगायी। उन्होने क्षेत्रीय एडीसीओ द्वारा आज तक एक भी निरीक्षण न करने पर रोष व्यक्त किया। उन्होने एआर कोआपरेटिव कोे उक्त एडीसीओ को चार्जशीट करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक एडीओ/एडीसीओ द्वारा प्रत्येक तिथि पर केन्द्र निरीक्षण का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने पीसीएफ के केन्द्रों द्वारा जनपद में खरीद न किए जाने एंव क्रय केन्द्र बन्द रहने की लगातार हो रही शिकायत के दृष्टिगत गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी केन्द्रों की दैनिक समीक्षा करने व खरीद कराने का निर्देश दिया।

उन्होने खाद्य विभाग हर्रैया (हसीनाबाद) केन्द्र के निरीक्षण में खरीद पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किसानों से बात किया। खाद्य विभाग के केन्द्रों पर किसानों की एक माह तक का टोकन देने पर उन्होने एआरओ को निर्देश दिया कि पीसीएफ केन्द्र संचालित न होने से खाद्य विभाग के केन्द्रों पर भीड़ बढाना उचित नही है। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, डिप्टी एआरएमओ गोरखनाथ, एआर कोआपरेटिव प्रेम चन्द्र प्रजापति सहित एजेन्सी के अधिकारी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
×