जिलाधिकारी ने जनसुनवाई का दिया निर्देश - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई का दिया निर्देश

बस्ती :- : इस दौर में पिछले 05 माह से बंद जन सुनवाई कार्यक्रम शुरू करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव से प्राप्त आदेश से अवगत कराते हुए, उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक अधिकारी प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक अपने कार्यालय में जन शिकायतों के निस्तारण हेतु सुनवाई करेंगे। इस दौरान मास्क का प्रयोग, डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि कार्यालय में समय से उपस्थित रहे तथा कार्यों का निस्तारण करें। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रत्येक दिन कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा तथा वहां कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसमें अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन मेडिकल कॉलेज, कोविड अस्पताल, इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी तथा विभागों द्वारा संपादित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।

2
error: Content is protected !!
×