जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया धान की कटाई

बस्ती 02 नवम्बर 2022 सू.वि., जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने तहसील सदर के दौलतपुर ग्राम में धान की क्राप कटिंग कराया। राजस्व बोर्ड के निर्देशानुसार इसका उद्देश्य जनपद में फसल उत्पादन का औसत ज्ञात करना है।
उन्होने बलवन्त द्वारा चार बीघा क्षेत्रफल में बोये गये प्रसन्ना धान का 43 वर्गमीटर में क्राप कटिंग कराया। उन्होने बलवन्त को बताया कि धान क्रय केन्द्र पर बेंचने पर रू0 2040 प्रति कुन्तल प्राप्त होंगा।
उन्होने ग्रामीणों से अपील किया कि धान कटाई के बाद पराली ना जलाये। उन्होने ग्राम प्रधान को सुझाव दिया कि पराली निकट के गोसरक्षण केन्द्र में भिजवाये। उन्होने लेखपाल को निर्देशित किया कि गोष्ठी करके ग्रामीणों को पराली ना जलाने के लिए प्रेरित करें तथा सुनिश्चित करे कि कोई पराली ना जलाये। पराली जलाने पर जुर्माना लगाया जायेंगा।
इस अवसर पर तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, अपर सांख्यिकी अधिकारी अजय चौधरी, ग्रामप्रधान आनन्द उपाध्याय, कानूनगो विद्यासागर, लेखपाल राजेश तथा यूनिवर्सल सोम्पों जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि शिवकुमार तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

