जिले के सर्वांगीण विकास के लिए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और बलराम ने समय माता से मांगा आशीर्वाद

संतकबीरनगर:- (मार्तण्ड प्रभात) जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के बेहद करीबी बलराम यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जीत हासिल की जिसके बाद आज डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलराम यादव के साथ जिले के ऐतिहासिक समय माता मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए आशीर्वाद लिया।
इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पुरोहितों में दान दक्षिणा बाटी। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेजी पर थी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलिराम यादव ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा किया।
जीत की खुशी को लेकर जिले के चर्चित समाजसेवी दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के मालिक डॉक्टर उदय चतुर्वेदी ने अपने चहेते बलराम यादव के साथ आ समय माता मंदिर पहुंचे मंदिर में पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने माता समय का दर्शन करते हुए पूजन अर्चन किया पूजन अर्चन के बाद जिले के सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना की इस दौरान जिले के सर्वांगीण विकास के लिए अपने चहेते बलराम यादव के लिए माता समय से प्रार्थना की।
इस दौरान युवा नेता अरविंद पांडे, नितेश द्विवेदी, युवा समाजसेवी दानिश खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

