टेंडर के बाद भी गौआश्रय स्थल का निर्माण ना होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

टेंडर के बाद भी गौआश्रय स्थल का निर्माण ना होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नगर पालिका बस्ती तथा रूधौली में स्थायी गोआश्रय स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए दोनों अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टेट सभागार में आयोजित नगर निकाय की समीक्षा बैठक में उन्होने टेण्डर हो जाने के बावजूद अभी तक कार्य न शुरू कराने पर नाराजगी व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका बस्ती में बाॅसी रोड पर बहुडर तथा रूधौली मेें रू0 1.65 करोड़ की लागत से दो गोआश्रय स्थल का निर्माण कराया जाना है। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे नगर निकायों के निर्माण कार्य एवं साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित निरीक्षण करें तथा रिपोर्ट दें।

जिलाधिकारी ने नगर निकायों को कोविड-19 से रोकथाम एंव बचाव के लिए शासन से प्राप्त धनराशि से कोई कार्य न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि शासनादेश के अनुसार निर्धारित कार्यो के लिए इस धन को व्यय किया जाना है। इसके लिए उन्होने अपर जिलाधिकारी, सीएमओ तथा मुख्य कोषाधिकारी की समिति का गठन किया है।

error: Content is protected !!
×