टोटल, मोमेंट सिगरेट कंपनी का मैनेजर व बस्ती का डिस्ट्रीब्यूटर गिरफ्तार
बस्ती :- टोटल और मोमेंट सिगरेट के दुकानदारों से एक करोड़ से ज्यादा रुपये खाते में जमा करने के बावजूद माल न उपलब्ध कराने की शिकायत पर वीएसटी इंडस्ट्रीज के टेरिटरी मैनेजर व बस्ती के डिस्ट्रीब्यूटर पवन कुमार अग्रहरी व अश्वनी पांडेय को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना जनपद बस्ती के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रामपाल यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व उ0नि0 विनोद कुमार यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर टोटल एवं मोमेन्ट सिगरेट बेचने के नाम पर खाता में रू0 एक करोड़ छब्बीस लाख बासठ हजार एक सौ बीस जमा कराने के बाद भी माल दुकानदारों को उपलब्ध न कराने वाले VST इंडस्ट्री लि0 के टेरिटरी मैनेजर व जनपद बस्ती का डिस्ट्रीब्यूटर 02 अभियुक्तों को थाना कोतवाली जनपद बस्ती को विकास भवन गेट के पास से स्टाक बुक व डिलेवरी चालान के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछने पर अपना नाम क्रमशः अश्वनी पाण्डेय पुत्र भोलनाथ पाण्डेय ग्राम व पोस्ट जयराजपुर थाना-खंड़ासा जनपद अयोध्या व टेरटेरी मैनेजर टोटल सिगरेट कम्पनी V.S.T. Industries लि0 व पवन कुमार अग्रहरि पुत्र धीरज प्रसाद सा0 पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती डिस्ट्रीब्यूटर टोटल सिगरेट कम्पनी व प्रोपराइटर साक्षी इण्टरप्राइजेज पाण्डेय बाजार बताए कि आरएल इंटरप्राईजेज से जनपद बस्ती के डिस्ट्रीब्यूटर टोटल सिगरेट कम्पनी व प्रोपराइटर साक्षी इण्टरप्राइजेज पाण्डेय बाजार के खाता में 12662120/- रू0 लिया गया जिसमें से 7056981/- रू0 का माल साक्षी इंटरप्राईजेज को भिजवाया गया ।
लाकडाउन के दौरान सिगरेट व गुटखा के बिक्री पर प्रतिबंध होने व बाहर से माल न आने की दशा में हमलोगों ने उसको दोगुने तीगुने रेट पर दूसरे दुकानदारों को बेच दिया गया तथा लाभ को आपस में मिल बांट लिए ।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली बस्ती पर वादी श्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामलाल विश्वकर्मा सा0 बभनगावां थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा दि0 25.07.2020 को थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हे0का0 अमरनाथ तिवारी,का0 कन्हैया यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती भी रहे शामिल।