टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के विरूद्ध विधायक ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के विरूद्ध विधायक ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

बस्ती :-  रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने बस्ती के टोल प्लाजा पर मानक के विपरीत किये जा रहे अवैध वसूली को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी से समुचित कार्यवाही का आग्रह किया है।

डीएम को भेजे पत्र में विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि बस्ती जनपद में छावनी, मड़वानगर एवं कलवारी के खडौआ में स्थित है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चैनपुरवा ओवर व्रिज के दोनों तरफ पटेल चौराहे पर अस्थाई रूप से बैरिकेटिंग कर टोल कर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध टैक्स की वसूली किया जा रहा है।

नहीं बड़े वन स्थित टोल प्लाजा पर सिंगल कैश लेने ही चलाया जा रहा है जिससे आये दिन एक लेन पर अधिक वाहनोें के आ जाने से लम्बी लाइन एवं जाम लग जाता है। यहां डबल कैश लेन संचालित किया जाना आवश्यक है। विधायक ने मांग किया है कि अवैध रूप से टोल वसूली करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

error: Content is protected !!
×