डिव्यंगजनो को सहायक उपकरण वितरित - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

डिव्यंगजनो को सहायक उपकरण वितरित

बस्ती :- दिव्यंगजनो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय वृहद चिन्हाॅकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि आयोजित होने वाले चिन्हाॅकन शिविर 03 नवम्बर विकास खण्ड परसरामपुर, 04 नवम्बर विक्रमजोत, 05 नवम्बर हर्रैया, 06 नवम्बर दुबौलिया, 07 नवम्बर कप्तानगंज, 10 नवम्बर बहादुरपुर, 11 नवम्बर कुदरहाॅ, 12 नवम्बर बनकटी, 17 नवम्बर साॅऊघाट, 18 नवम्बर रूधौली, 19 नवम्बर रामनगर, 21 नवम्बर सल्टौआ गोपालपुर, 24 नवम्बर गौर तथा 25 नवम्बर जिला चिकित्सालय परिसर बस्ती में 11.00 बजे से 03.00 बजे तक किया जायेंगा।

उन्होने बताया कि उपरोक्त तिथियों में समस्त दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपकरणों का चिन्हाॅकन एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर स्थल पर ही निर्गत किया जायेंगा तथा शिविर में ही पोलियों करेक्टिव सर्जरी हेतु दिव्यांग बच्चों का भी चिन्हाॅकन किया जायेंगा।

error: Content is protected !!
×