डॉ. नवीन, ज्योति सिंह व अमरेश पाण्डेय,हुए सम्मानित
बस्ती :- जनपद में नेचुरोपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ नवीन सिंह, योग शिक्षिका ज्योति सिंह व भोजपुरी गायक अमरेश पाण्डेय को फार्म एन फ़ूड और आग़ा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय फार्म एन फ़ूड -एकेआरएसपी (आई) अवॉर्ड 2020 के तहत कृषि विज्ञान केंद्र बरौली समस्तीपुर बिहार में राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ आर सी श्रीवास्तव व डॉ एम एस कुंडू निदेशक प्रसार रहे। इन तीनों विभूतियों के सम्मानित होने पर जनपद के लोगों ख़ुशी का माहौल है।
प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर अर्चना दुबे , योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा , डॉ एलके राय ,विशाल पाण्डेय, माधुरी, शिवराम गुप्ता, जय प्रकाश सिंह, उमेश मद्धेशिया ,शन्नो दुबे धर्मेन्द्र पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, सचिन्द्र शुक्ल, सिद्धांत सिंह वेदांत सिंह नवजोत सिंह श्रवण कुमार डॉ शची श्रीवास्तव सहित अनेकों लोग शामिल हैं।