दल पंजीकरण,नवीनीकरण, अधिकार पत्र फॉर्म का संकलन जारी है-कुलदीप सिंह
बस्ती:- स्काउट और गाइड को और प्रभावी बनाने के लिये प्रादेशिक मुख्यालय उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड गोल मार्केट लखनऊ के पत्र के क्रम मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल द्वारा जारी आदेश के क्रम में जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर यूनिट के पंजीकरण और अधिकार पत्र(वारण्ट) से सम्बंधित आवेदन पत्रों के संकलन का कार्य किया जा रहा है।
,इसीक्रम में आज जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह द्वारा बस्ती विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बन्तला आदि विद्यालयों का भ्रमण कर पंजीकरण, नवीनीकरण, अधिकार पत्र संकलन आदि का कार्य किया गया।
वर्तमान समय में चल रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प लाईन 181,वूमेन पॉवर 1090,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन आदि के बारे में कुलदीप सिंह जिला स्काउट मास्टर एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट के द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया।
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, मीनाक्षी उपाध्याय,महिमा द्विवेदी,स्नेहलता आदि मौजूद रहीं।