दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम में झंडारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

बस्ती : -परसा दमया के मशहूर नेता व समाज सेवी मोहम्मद असलम खान ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के मौके पर दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम (डी0 आई0 एफ़0 ए0) परसा दमया में झंडारोहण किया और बच्चों को बताया कि सच्चाई के साथ नियम-कानून व अनुशासन से ज़िन्दगी जियो जिससे ज़िन्दगी में अच्छा मुकाम हासिल कर सको। इसी क्रम में उस्ताद एजाज़ आलम खान क़ादरी ने सभी विद्यार्थियों से मुखातिब हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर खास रोशनी डाली।
प्रबंधक जावेद आलम खान व डी0 आई0 एफ़0 ए0 परिवार के तरफ से मास्टर फर्रुख इस्लाम साहब को कला, साहित्य, विज्ञान में अतुलनीय सेवा व निस्वार्थ भाव से शिक्षा दान के लिए “डी0 आई0 एफ़0 रत्न” की उपाधि से नवाज़ा गया। मौलाना मोहम्मद आमिर रज़ा क़ादरी को लक़ब से नवाज़ा गया व हाफिज नूर मोहम्मद, मकसूद अहमद खान की भी हौसला अफजाई की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इरशाद अहमद, शकील अहमद, मजीबुल्लाह, मोहम्मद रफीक, हबीबुल्लाह की भूमिका बेहद सराहनीय रही।

