दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट ने समाजसेवियों को किया सम्मानित
बस्ती :- दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज समाजसेवी महिपाल पटेल, मोहम्मद शोएब आजम ,शरद सिंह रावत एवं अखंड प्रताप सोलंकी एडवोकेट को कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए समाजसेवा को देखते हुए कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भा.ज.पा. किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के मीडिया प्रभारी रामानन्द उर्फ नन्हे भैया ने दीदी चैरिटेबुल ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि भीषण वैश्विक कोरोना काल में जान की परवाह न करते हुए समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले इन करो ना योद्धाओं का सम्मान मिलने से आत्मबल और मजबूत होगा तथा आगे और कार्य करने का प्रेरणा मिलेगा।
कार्यक्रम आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष और संरक्षक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में जीवन को दांव पर लगाकर जरूरतमंदों की सेवा करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया जा रहा है और आगे भी लगातार कार्यक्रम चलता रहेगा।
ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी सुनील मिश्रा संत जी ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना में आगे भी बचाव करने की जरूरत है हर हाल में मास्क एवं सामाजिक दूरी को बनाए रखें साथ ही अपने अगल-बगल साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल वर्मा तथा संचालन लल्लू यादव ने किया कार्यक्रम में विजय कुमार श्रीवास्तव, बुद्धेश चौधरी ,अंगद चौरसिया ,सुनील पांडे, सत्येंद्र गौतम ,महेश्वर पाठक, विजय निषाद ,मोहम्मद तुफैल आदि लोग उपस्थित थे