Tuesday, March 25, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट ने अजय श्रीवास्तव (समाजसेवी) को दिया कोराना योद्धा सम्मान

बस्ती, 21 सितम्बर :-   दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज समाजसेवी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा अमर सोनी को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया। जय शक्ति आश्रम पर आयोजित एक समारोह में ट्रस्ट के संयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में अपनी प्राणों की बाजी लगाकर आम अवाम की मदद करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को संम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा।सम्मानित होने वाली में इसके अतिरिक्त चित्रांश क्लब के सतेंद्र श्रीवास्तव,और अश्वनी श्रीवास्तव आदि को भी उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से काम करने वालो का हौसला अफजाई होता है। उन्होंने सभी से अपील किया कि कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। श्री राना ने व्यापारी नेता नंदकिशोर साहू के कोरोना से निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने वाले सभी लोग शोशल सिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बिना मास्क कहीं बाहर नही निकले।

ट्रस्ट के संरक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए भरोसा दिलाया कि दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट समाज मे अग्रणी भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के प्रशानिक अधिकारी सुनील मिश्रा सन्त जी किया जबकि संचालन हरिओम चौधरी ने किया।

इस अवसर पर हरि नारायण सिंह मुन्ना, सर्वजीत उपाध्याय, अंकुश गुप्ता, बब्बू चौधरी, रोहित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

×