नवोदय में मेधावी छात्रों को दी जाएंगी निशुल्क कोचिंग कक्षाएं
बस्ती :- मिशन नवोदय के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी , एआरपी नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में मिशन नवोदय के द्वारा बस्ती जनपद में ऐसे मेधावी छात्र जो नवोदय की तैयारी करना चाहते हैं ऐसे छात्रों के लिए निशुल्क कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं
बच्चों को प्रत्येक यूनिट की पढ़ाई के बाद टेस्ट लिया जाएगा।परीक्षा नजदीक आने पर छात्रों को रेजिडेंशियल पढ़ाया जाएगा
इन कक्षाओं में बच्चों की प्राथमिक स्तर पर स्क्रीनिंग की जाएगी और उनका आईक्यू टेस्ट किया जाएगा और मेधावी छात्रों को निशुल्क पुस्तकें दी जाएंगे। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी आशीष श्रीवास्तव एआरपी अनिल कुमार पाण्डेय तथा नवोदय एलुमनाई एसोसिएशन के विवेक वर्मा राज बहादुर निषाद मूलचंद्र, विजय वर्मा,राजकुमार, मधुकर,सत्यराम,संदीप पांडेय,रणवीर,अशोक चौधरी,वासदेव,दीपक तथा रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. डीके गुप्ता,प्रधानाध्यापक फैजान अहमद,सरिता सिंह, माधुरी सिंह,कृष्ण कुमार,बबीता सहित अन्य अध्यापक,अभिभावक व छात्र उपस्थित रहे।