Tuesday, March 25, 2025
बस्ती

निःशुल्क हो रहा है श्रमिक पंजीयन, सीएससी से ऑनलाइन करवा ले

बस्ती:- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिको के हितार्थ मातृत्व हितलाभ योजना, शिशु हितलाभ योजना, बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, आवास योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गाॅधी पेंशन योजना, अन्त्येष्टि सहायता योजना जनपद में संचालित है।

उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु निर्माण श्रमिक को पंजीकृत होना आवश्यक है। कोविड-19 के दृष्टिगत श्रमिको का पंजीयन एवं नवीनीकरण 31 मार्च 2021 तक के लिए निःशुल्क कर दिया गया है। पंजीकरण हेतु श्रमिक अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा निर्माण कार्य करने की स्वघोषणा के साथ अपने निकटवर्ती जनसुविधा केन्द्र से निःशुल्क पंजीयन एवं नवीनीकरण करा सकते है।

×